चलाते हैं WhatsApp...तो जरूर जान लें ये सेफ्टी टिप्स 

कभी भी किसी अननोन कॉन्टैक्ट्स के साथ अपनी निजी जानकारियां न शेयर करें.

जरूरी सिक्योरिटी पैच को इंस्टॉल करने के लिए ऐप को लगातार अपडेट करते रहें. 

किसी पब्लिक पीसी पर अपने वॉट्सऐप वेब को ओपन न छोड़ें.

चैट्स से लेकर बैकअप तक सभी को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्ट कर लें. 

किसी भी फिशिंग लिंक या अननोन मैसेज पर क्लिक न करें. 

किसी भी अननोन वीडियो कॉल को सीधे उठाने से बचें.  

ऐप में टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन अप्लाई जरूर करें. 

ऐप को पिन या फिंगरप्रिंट से ऐप को लॉक करके रखें. 

किसी भी ग्रुप में ऐड होने पर उसे जरूर देखें कि आप वहां क्यों हैं. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें