112 सालों में कितना बदला टाइटैनिक का मलबा

Rakesh Ranjan Kumar

Published- Sept 3, 2024

टाइटैनिक की एक नई तस्वीर सामने आई है.

अटलांटिक में बैठे टाइटैनिक को बैक्टीरिया खा कर रहे हैं. 

टाइटैनिक की रेलिंग का एक बड़ा हिस्सा अब समुद्र तल पर आ गया है.

समंदर की गहराई में डायना ऑफ वर्सेल्स नामक कांस्य प्रतिमा भी देखी गई है.

2010 में पहली बार आरएमएस टाइटैनिक इसके मलबे तक पहुंचा था.

टाइटैनिक 10 अप्रैल 1912 को  अपनी पहली यात्रा में ही डूब गया था.

इस घटना में 1500 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

समुद्र में डूबे टाइटैनिक की पहली तस्वीरें 73 बरस बाद 4 सितंबर 1985 को सामने आईं.