तकिये को इस तरह रखें साफ-सुथरा
बैक्टीरिया और धूल से बचने के लिए सप्ताह में एक दिन तकियों का कवर धोएं.
सूरज की किरणें बैक्टीरिया को मारने का काम करती हैं. इसलिए इन्हें धूप में सुखाएं.
धूल और गंदगी को हटाने के लिए तकिए को नियमित रूप से झाड़ें.
तकिए को वॉशेबल कवर में रखें, जिसे आसानी से धोया जा सके.
हर 6 महीने में तकिया बदलें, जिससे यह साफ और सुरक्षित रहे.
अगर तकिया धुलने लायक नहीं है तो आप इसे ड्राई क्लीनिंग कराएं.
धूल के कणों को हटाने के लिए वैक्यूम क्लीनर से साफ करें.
फैब्रिक फ्रेशनर स्प्रे करें, जिससे तकियों पर ताजगी बनाया जा सके.
तकिए को ठंडे स्थान पर स्टोर करें, जिससे नमी या फंगस से बचाया जा सके.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें