कहीं सीने में दर्द गैस की बीमारी का संदेह तो नहीं ?
Moneycontrol News March 12, 2024
पेट में गैस की परेशानी का मुख्य कारण खानपान में गड़बड़ी होती है
खानपान में गड़बड़ी की वजह से पेट में काफी ज्यादा गैस बनने लगता है, जो आपके पेट को प्रभावित करता है
गैस बनने पर पेट में दर्द होना काफी कॉमन है, लेकिन अगर यह गैस काफी ज्यादा बन जाता है तो इसका असर अन्य जगह में भी नजर आता है
आइए जानते हैं गैस के कारण कहां-कहां दर्द होता है
गैस की समस्या में आपको पेट में दर्द, मरोड़ और ऐंठन भी हो सकती है. गैस होने पर पेट में दर्द होना एक सामान्य लक्षण है
Stomach Ache
अक्सर सीने में होने वाले दर्द को लोग दिल से जुड़ी बीमारी समझ बैठते हैं. लेकिन ऐसा नहीं है, गैस की वजह से आपके सीने में भी दर्द हो सकता है
Chest Pain
पेट में गैस बनने पर जब कमर पीठ के निचले हिस्से में गैस फंस जाता है, तो कमर में काफी दर्द हो सकता है
Waist
Pain
गैस की वजह से पीठ पर दबाव बढ़ता है, जिसकी वजह से यह दर्द का कारण बन सकता है
Back Pain
अगर आपको गैस के कारण इन जगहों पर दर्द हो रहा है तो एक बार Health Care Expert की मदद लें