1 दिन में कितनी बार पैड बदलना जरूरी!
Moneycontrol News June 3, 2024
By Roopali Sharma
पीरियड्स एक नेचुरल प्रोसेस है. पीरियड्स के दौरान महिलाएं पीरिडयड्स के दर्द से परेशान रहती हैं
पीरियड्स
पीरियड्स के दौरान महिलाओं को अपने स्वास्थ्य और साफ-सफाई का ज्यादा ध्यान रखना चाहिए
साफ-सफाई का ध्यान
पीरियड्स के दौरान महिलाओं के मन में एक सवाल आ सकता है, की दिन में कितनी बार पैड चेंज करना चाहिए और किस समय चेंज करें?
दिन में कितनी बार पैड चेंज करना चाहिए?
इसके बारे में कोई सीधा और निश्चित जवाब नहीं है. क्योंकि, यह पीरियड्स में हो रहे ब्लड फ्लो पर निर्भर करता है
कोई सीधा और निश्चित जवाब नहीं
गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर के अनुसार 1 दिन में कम से कम 3 बार पैड बदलें और हर 6 से 7 घंटे बाद पैड चेंज करना चाहिए
कम से कम 3 बार पैड बदलें
लंबे समय तक एक ही पैड का इस्तेमाल करने से इंफेक्शन का खतरा हो सकता है
इंफेक्शन का खतरा हो सकता है
महिलाएं पैड से गीलापन महसूस होने, लीक होने, गंध आने या असहजता को पैड बदलने के संकेत के रूप में देख सकती हैं
पैड बदलने के संकेत
बाजार में अलग-अलग तरह के सैनिटरी पैड उपलब्ध हैं. आप अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक पैड का चुनाव कर सकती हैं
सुविधा के मुताबिक पैड का चुनाव