VIVIDHA SINGH
टमाटर को सब्जी और सलाद के रुप में खूब खाया जाता है.
इसलिए कई लोग इसे सब्जी में गिनते हैं, लेकिन यह फल है.
साइंस के हिसाब से पौधे पर निकला फूल ही फल बनता है और टमाटर भी ऐसे उगता है.
अगर आप इसका सही जवाब पूछें तो टमाटर सब्जी नहीं फल है.
पौधे का पत्ता, जड़ और तना सब्जी में गिना जाता है, जैसे आलू, मूली और गाजर.
टमाटर के अलावा बैंगन, खीरा, मटर और भिंडी भी फल हैं.