टमाटर ने बना दिया किसान को करोड़पति 

टमाटर ने बना दिया किसान को करोड़पति 

देश भर में टमाटर की कीमतों को लेकर हाहाकार मचा हुआ है टमाटर के दाम आसमान छू रहे हैं

पुणे के एक किसान तुकाराम भागोजी ने सिर्फ एक महीने में टमाटर बेचकर करोड़ों बना लिए

भारत में टमाटर की खेती बड़े पैमाने पर होती है एक हेक्टेयर में 800-1200 क्विंटल तक की पैदावार की जा सकती है

मार्केट में टमाटर औसतन 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी बिके और आपने औसतन 1000 क्विंटल भी पैदावर निकाली तो 10 लाख रुपये तक की कमाई कर सकते हैं

इन दिनों टमाटर के दाम तो आसमान छू रहे हैं कई ऐसे किसान हैं इस मोसम में टमाटर की खेती लखपति बन गए 

 1.5 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई की है उनके पास कुल 18 एकड़ खेती हैं जिसमें तुकाराम का परिवार 12 एकड़ खेत में टमाटर उगाते हैं

बाजार समिति ने टमाटर बेचकर एक महीने में 80 करोड़ रुपये का कारोबार किया है इससे क्षेत्र में करीब 100 से ज्यादा महिलाओं को रोजगार भी मिला है

मध्य प्रदेश देश में सबसे बड़ा टमाटर उत्पादक राज्य है इसके बाद सबसे ज्यादा टमाटर उगाने वाले राज्यों में आंध्रप्रदेश, कर्नाटक और गुजरात का नंबर है

टमाटर बेचकर किसानों के करोड़पति बनने की कहानी सिर्फ महाराष्ट्र तक ही सीमित नहीं है

कर्नाटक के कोलार में एक परिवार ने इस हफ्ते 38 लाख रुपये की कमाई की थी

पिछले तीन सालों में बारिश के मौसम में टमाटर की कीमतों में उछाल देखने को मिला है