महंगाई की ऐसी मार, पेट्रोल से महंगा हुआ टमाटर

महंगाई की ऐसी मार, पेट्रोल से महंगा हुआ टमाटर

भारत के कुछ शहरों में तो टमाटर 150 रुपए किलो हो गया है। इसकी बढ़ती कीमत ने पब्लिक के होश उड़ा दिए हैं

इसी बीच सरकार का दावा है कि ये कीमतें 15 दिनों के भीतर सामान्य हो जाएंगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक पूरे देशभर में विशाखापट्टनम में टमाटर सबसे महंगा बिक रहा है। वहां टमाटर की कीमत 160 रुपए किलो हो गई है

बंगाल की सिलिगुड़ी में टमाटर  155 रुपए किलो, और यूपी के मुरादाबाद में 150 रुपए किलो बिक रहा है

दिल्ली में जहां टमाटर 110 रुपए किलो है, वहीं कोलकाता में दिल्ली से ज्यादा 148 रुपए किलो में टमाटर बिक रहा है

चेन्नई और मुंबई में जबकि टमाटर की कीमतें काफी कम है चेन्नई में एक किलो टमाटर 60 रुपए किलो और मुंबई में 58 रुपए किलो मिल रहा है

मिनिस्ट्री ऑफ कनज्यूमर अफेयर्स के मुताबिक टमाटर का औसत खुदरा दाम 83.29 रुपए प्रति किलो है

बंगाल की CM ममता बनर्जी ने अपने रिटेल नेटवर्क सफल बांग्ला को पूरी जनता को सही दामों में टमाटर उपलब्ध कराने को कहा है

 अभी सफल बांग्ला टमाटर 115 रुपए किलो बेच रही है हालांकि सीएम की इस घोषणा के बाद राहत की थोड़ी उम्मीद है

देशभर में सबसे महंगा पेट्रोल मुंबई में मिल रहा है जो कि 106.31 रुपए प्रति लीटर है इस हिसाब से देखा जाए तो पूरे देश में टमाटर काफी ज्यादा महंगा है