सब्जियों की महंगाई से नून-रोटी की नौबत!
रिपोर्ट- रचना उपाध्याय
बारिश के मौसम से राहत तो आई है, लेकिन सब्जियों के दाम ने घर का बजट बिगाड़ दिया है.
आसमान छूते भाव ने थाली से टमाटर के साथ कई फलों को भी गायब कर दिया है.
सब्जी बेचने वालों का कहना है कि कुदरत के आगे सभी लाचार हैं.
सब्जी बेचने वालों का कहना है कि कुदरत के आगे सभी लाचार हैं.
बारिश और दूसरी प्राकृतिक बाधाएं जब तक रहेंगी तब तक कीमतों में राहत की उम्मीद नहीं है.
टमाटर बाजार में 120 से 140 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
वहीं अदरक 300 से 380 के करीब मिल रहा है.
वहीं अदरक 300 से 380 के करीब मिल रहा है.
हरी मिर्च 80 से 100 रुपये प्रति KG मिल रही है, इससे दुकानदार और खरीदार दोनों ही परेशान हैं.
हरी सब्जी की बात करें तो तोरी और लौकी 70 से 80 रुपये किलो में बिक रही है.
जो लोग 1 KG टमाटर खरीदते थे, वह अब 250 ग्राम टमाटर खरीद कर काम चलाने में जुटे हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें