इस दवा को ज्यादा खाने से किडनी-लिवर हो सकता है डैमेज

अक्सर लोग दर्द से निजात पाने के लिए पेनकिलर लेते हैं.

डॉक्टर्स की मानें तो बार-बार पेनकिलर लेना खतरनाक है.

पेनकिलर्स ज्यादा लेने से मुंह का टेस्ट खराब हो सकता है.

इस दवा से लोगों के पेट में अल्सर की समस्या हो सकती है.

पेनकिलर्स की वजह से गैस्ट्राइटिस की परेशानी हो सकती है.

ये दवा आंतों में परेशानी व डायरिया की वजह बन सकती है.

कई महीनों तक पेनकिलर्स लेने से लिवर डैमेज हो सकता है.

किडनी और हार्ट हेल्थ के लिए भी पेनकिलर खतरनाक हैं.

सभी लोगों को पेनकिलर डॉक्टर की सलाह पर ही लेने चाहिए.