इन शेयरों के लिए हैं बड़े ट्रिगर्स, इंट्राडे में रखें नजर!

Moneycontrol News July 03, 2024

By Roopali Sharma

खबरों, बिजनेस अपडेट, ऑटो सेल्स के दम पर उन 10 स्टॉक्स की लिस्ट तैयार हैं, जिनमें आपको बड़ा एक्शन दिख सकता है

स्टॉक्स की लिस्ट तैयार

 इन शेयरों में जोमैटो से लेकर एवेन्यू सुपरमार्ट और बैंक तक शामिल हैं. बल्क डील और बिजनेस अपडेट के चलते भी कई स्टॉक्स में हलचल दिखेगी

कई स्टॉक्स में हलचल

कंपनी का जून तिमाही में स्टैंडअलोन रेवेन्यू सालाना आधार पर 18.4 प्रतिशत बढ़कर 13,711.87 करोड़ रुपये रहा

एवेन्यू सुपरमार्ट 

कंपनी का पहली तिमाही में ओवरऑल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 3 प्रतिशत बढ़कर 4,370 करोड़ रुपये रहा

एमएंडएम फाइनेंशियल 

कंपनी ने पटना में ग्लोबल डिलीवरी सेंटर लॉन्च किया है. यह सेंटर हाई-टेक और सेमीकंडक्टर कंपनियों के लिए आईटी और इंजीनियरिंग सेवाओं की डिलीवरी पर फोकस करेगा

एचसीएल टेक

कंपनी की अमेरिकी शाखा ने 20.7 मिलियन अमरीकी डॉलर में स्टारफिश एसोसिएट्स में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए स्टटैंक खरीद समझौता किया है

पर्सिस्टेंट सिस्टम्स 

इसकी सहायक कंपनी, सहायक कंपनी जोमैटो फाइनेंशियल सर्विसेज ने NBFC बिजनेस शुरू करने के लिए दिए आवेदन को वापस ले लिया है

जोमैटो 

कंपनी ने जून तिमाही का बिजनेस अपडेट जारी किया है. कंपनी ने बताया कि जून तिमाही में उसकी बिक्री सालाना आधार पर 14.5 प्रतिशत बढ़ी

एमओआईएल 

यस बैंक ने जून तिमाही का कारोबारी अपडेट जारी किया है. बैंक ने बताया कि जून तिमाही में उसका लोन ग्रोथ 14.8 प्रतिशत बढ़ा

यस बैंक

सरकारी स्वामित्व वाली इस कंपनी को सेंट्रल रेलवे से 132 करोड़ रुपये का ऑर्डर  मिला

आरवीएनएल