दिमाग और शरीर ठंडा रखेंगे ये Cooling Foods

दिमाग और शरीर ठंडा रखेंगे ये Cooling Foods

अगर आपका भी शरीर गर्म रहता है तो जानिए ऐसे 10 कूलिंग फूड के बारे में जिससे आपको राहत मिलेगी

खरबूज में लगभग 90 प्रतिशत तक पानी होता है और यह शरीर को ठंडा रखने का काम करता है 

Melon

शरीर को ठंडा रखने के लिए पुदीना एक बेहतरीन Food है. ये शरीर को तरोताजा  रखने का काम करता है

Peppermint

तरबूज एक एंटीऑक्सीडेंट फल है. जो शरीर को ठंडा रखने में मदद करता है 

Watermelon

खीरे की तासीर बहुत ठंडी होती है. जो शरीर को ठंडा रखने के लिए खीरा भी एक बेहतरीन विकल्प है

Cucumbers

 इसके सेवन से शरीर को  ठंडा रखा जा सकता है और कई बीमारियों को भी दूर किया जा सकता है

Coconut Water

नींबू पानी का सेवन सिर्फ शरीर को ही ठंडा नहीं रखता है बल्कि अंदर से तरोताजा रखने में भी मदद करता है

Lemonade

शरीर को ठंडा रखने के लिए दही भी एक बेस्ट विकल्प है

Curd

इस फल में लगभग 80% जूस होता है जो शरीर को ठंडा रखने और तरोताजा बनाए रखता है

Orange Fruit

शरीर को ठंडा रखने के लिए मिश्री का भी सेवन किया जाता है मिश्री को पानी में डालकर सेवन करने से पेट ठंडा रहता है

Sugar Candy