भारत के 10 सबसे अमीर शख्स, किसकी कितनी नेटवर्थ?

मुकेश अंबानी 92 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले स्थान पर हैं.

इसके बाद 68 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी का स्थान है.

फॉर्ब्स इंडिया की लिस्ट में तीसरे नंबर पर शिव नादर हैं. नेटवर्थ 29.3 अरब डॉलर है.

चौथे पर हैं सावित्री जिंदल हैं. उनकी नेटवर्थ 24 अरब डॉलर है.

पांचवें नंबर पर राधाकिशन दमानी हैं. नेटवर्थ 23 अरब डॉलर.

साइरस पूनावाला छठे नंबर पर आते हैं. नेटवर्थ 20.7 अरब डॉलर.

सातवें पर हिंदुजा फैमिली हैं, जिनकी नेटवर्थ 20 अरब डॉलर है.

आठवें पर हैं दिलीप सांघवी. नेटवर्थ है 19 अरब डॉलर.

कुमार बिड़ला नौंवे, और शपूर मिस्त्री फैमिली 10वें स्थान पर है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें