by Roopali Sharma | aug 28, 2024
शेयर बाजार में 28 अगस्त को ग्लोबल बाजारों से सुस्त संकेत आ रहे हैं. पिछले सेशन में बाजार में दायरे वाले कारोबार में मजबूती दिखाई दी थी
ऐसे में देखना होगा कि बाजार आज भी सुस्त रहते हैं या फिर तेजी आती है. खबरों, एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील के चलते बड़े ट्रिगर्स हैं
Wipro: IT कंपनी ने डेल टेक्नोलॉजीज के साथ अपने सहयोग का विस्तार किया है ताकि डेल AI फैक्ट्री को विप्रो के एंटरप्राइज एआई-रेडी प्लेटफॉर्म पर लाया जा सके
Aditya Birla Capital: कंपनी ने अपनी सहायक कंपनी आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस में राइट्स आधार पर 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है
NBCC India: कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 31 अगस्त को होगी जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा
SBI Cards: कंपनी के चेयरमैन एवं नॉन-एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर दिनेश खारा ने 27 अगस्त से कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया है
Zydus Lifesciences: फार्मा कंपनी को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर से अमांताडाइन एक्सटेंडेड-रिलीज कैप्सूल, 68.5 mg के लिए फाइनल मंजूरी और 137 mg के लिए मंजूरी मिली है
Kirloskar Brothers: कंपनी को महाराष्ट्र के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से एक लेटर मिला है
PNC Infratech: NHAI की ओर से कंपनी को 380 करोड़ रुपये के एक ब्रिज वाले हाइवे प्रोजेक्ट के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है
Insecticides Limited: बोर्ड की बैठक 30 अगस्त को होगी और टेंडर रूट के माध्यम से शेयर बायबैक पर विचार किया जाएगा
NSE: NSE के IPO के लिए फिर से तैयारी शुरू होगी NSE के बोर्ड ने IPO के लिए NOC की अर्जी फाइल करने की मंजूरी दी