by Roopali Sharma | SEP 02, 2024

शेयर बाजार में फिर लौटा रिकॉर्ड हाई का ट्रेंड!

शेयर बाजारों में 2 सितंबर को ग्लोबल बाजारों के लिए अच्छे संकेत आ रहे हैं. शेयर बाजार भी अभी रिकॉर्ड हाई पर है

एक्स डिविडेंड, बिजनेस अपडेट, ब्लॉक डील जैसे अपडेट्स के चलते कई शेयरों में एक्शन देखने को मिलेगा

हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने अपने डायरेक्टर पुष्प कुमार जोशी को कंपनी का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है

Hindustan Petroleum Corporation

हिंदुस्तान पेट्रोलियम नॉर्थ-ईस्ट रीजन में एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए ऑयल इंडिया लिमिटेड ने इंद्र धनुष गैस ग्रिड के साथ समझौता किया है

Oil India

कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने हर दो इक्विटी शेयरों के बदले एक बोनस शेयर जारी किया है.  बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर है

NBCC India

Bajaj Housing Finance का IPO 9 सितंबर को खुलेगा. IPO में नए शेयरों के जरिए 3560 करोड़ जुटाएगी 

Bajaj Twins

महाराष्ट्र के जलगांव में सिंचाई प्रोजेक्ट के लिए `859 करोड़ रुपये का कंस्ट्रक्शन ऑर्डर मिला

Indian Hume Pipe

ऑटो कंपनियों ने अगस्त के बिक्री आंकड़े जारी कर दिए हैं.  इस दौरान मारुति की कुल बिक्री 3.86% घटकर 1,81,782 यूनिट रही

Maruti Suzuki

अगस्त में टाटा मोटर्स की सेल्स में भी गिरावट रही. इस दौरान यह 8.1 पर्सेट की गिरावट के साथ 71,693 यूनिट्स रही

Tata Motors

अगस्त में कंपनी की टोटल सेल्स 13 पर्सेट बढ़कर 3,91,588 यूनिट हो गई. इस दौरान कंपनी की टू-व्हीलर सेल्स 13 पर्सेट बढ़कर 3,78,841 यूनिट हो गई

TVS Motor Company