by Roopali Sharma | aug 29, 2024
29 अगस्त को शेयर बाजार में तेजी रह सकती है और ऐसे में कई कंपनियों के शेयरों में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है
आज कई कंपनियों के शेयर डिविडेंड को लेकर रिकॉर्ड डेट के तौर पर कारोबार करेंगे. ऐसे में इन कंपनियों के शेयर फोकस पर रहेंगे
चलिए जानते हैं किन-किन बड़ी कंपनियों के शेयर्स रिकॉर्ड डेट के तौर पर ट्रेड करेंगे और कंपनियों ने अपने निवेशकों के लिए कितने रुपये का डिविडेंड की घोषणा की गई है
Jamna Auto Industries: इस कंपनी के बोर्ड ने 1.3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी. इसका पेमेंट 4 अक्टूबर तक किया जाएगा
Pudumjee Paper Products: इस कंपनी के बोर्ड ने 0.6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी. कंपनी 5 अक्टूबर, 2024 को डिविडेंड का पेमेंट करेगी
AMJ Land Holdings: इस कंपनी ने 0.2 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी. डिविडेंड के पेमेंट के लिए 6 अक्टूबर की तारीख तय की गई है
Honda India Power Products: होंडा इंडिया पावर प्रोडक्ट्स ने 17.5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी
IG Petrochemicals: आईजी पेट्रोकेमिकल्स ने 7.5 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी
Clean Science And Technology: इस कंपनी ने 3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी. 20 सितंबर को फाइनल डिविडेंड का पेमेंट करने की डेट तय की है
Multibase India: मल्टीबेस इंडिया ने अपने पात्र शेयरधारकों के लिए 3 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी. 5 सितंबर, 2024 को कंपनी की AGM तय है
Welspun Living: वेलस्पन लिविंग में प्रमोटर ब्लॉक डील के ज़रिए 4.6% हिस्सेदारी बेच सकते हैं। इसके लिए फ्लोर प्राइस 197 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है