मुनाफा कमाने का अच्छा मौका, बाजार में इन शेयरों पर रखें नजर
By Roopali Sharma
Moneycontrol News June 19, 2024
कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही ब्रेंट का भाव डिमांड बढ़ने के अनुमानों से 85 डॉलर के पार निकल गया है
तेल की कीमतों में लगातार उछाल
इसकी वजह से OMCs, पेंट और एयरलाइन शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है. इन शेयरों के एक्शन पर बाजार की नजरें रहेंगी
शेयरों में एक्शन देखने को मिल सकता है
निवेशकों को ट्रेडिंग के लिए SANSERA ENGINEERING और INDIA CEMENT सहित दमदार स्टॉक्स सुझाये गये हैं. इसमें अपनी समझ के साथ निवेश करके निवेशक अच्छी कमाई कर सकते हैं
दमदार स्टॉक्स सुझाव
कंपनी को 3-व्हीलर EV ट्रैक्शन मोटर को PLI सर्टिफिकेशन मिला. ऑटो PLI के जरिए प्रोडक्ट को सर्टिफिकेशन मिला
सोना BLW प्रेसिजन फोर्जिंग्स
19 जून को कैबिनेट बैठक में सरकार धान समेत 14 फसलों की MSP तय कर सकती है
GSFC
MODI 3.0 के पहला बजट में MSME सेक्टर पर फोकस संभव है. रिपोर्ट के मुताबिक बजट में MSME सेक्टर रोजगार बढ़ोतरी पर फोकस संभव है
सिटी यूनियन बैंक
प्रोमोटर राघवेंद्र राव ने 7.50 लाख शेयर बेचे हैं. 358 रुपये शेयर के भाव पर 7.50 लाख शेयर बेचे हैं
डीसीएक्स सिस्टम
सूत्रों के मुताबिक इसमें वोडाफोन ग्रुप 10% हिस्सेदारी बेच सकता है. ब्लॉक डील के लिए ऑफर प्राइस 310-341 रुपये के शेयर है
इंडस टावर्स
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी में Fosun Pharma 5% हिस्सा बेच सकती है. ब्लॉक डील का फ्लोर प्राइस 1,750 रुपये के शेयर संभव है
ग्लैंड फार्मा
19 जून से कंपनी का QIP खुलेगा. इसमें फ्लोर प्राइस 4,426.11 रुपये होगा. QIP के जरिए कंपनी की 1200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है
शिल्पकार स्वचालन
फिटमेंट कमिटी ने फर्टिलाइजर पर GST 'O' करने का प्रस्ताव भेजा है. अभी फर्टिलाइजर पर 5% GST लगती हे
दीपक फर्टिलाइजर
प्रोमोटर ने 87 लाख शेयर 1154 रुपये के भाव पर बेचे हैं. अमुंडी स्मॉल कैप फंड ने 9 लाख शेयर खरीदे हैं