Home Loan लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

Home Loan लेते वक्त इन बातों का रखें ध्यान 

अगर आप भी होम लोन लेने की तैयारी में हैं तो इन टिप्स को जान लीजिए, बेहतर डील मिल सकती है 

सबसे पहले अलग-अलग बैंकों के होम लोन के इंटरेस्ट रेट की तुलना करके सबसे सस्ता रेट चुन लें

इंटरेस्ट रेट का एक लेवल से कम या ज्यादा होना सिबिल स्कोर और आपकी योग्यता पर भी निर्भर करता है

सबसे पहले आप सिबिल स्कोर जरूर चेक करें, क्योंकि इसी के आधार पर आपको बाकियों के मुकाबले कम या ज्यादा रेट पर होमलोन मिलेगा 

होम लोन दो तरह का होता है-Fixed और Floting. फिक्स्ड में होम लोन का ब्याज दर तय होता है

जबकि फ्लोटिंग रेट बदलता रहता है। यानि यह ज्यादा भी हो सकता है और कम भी हो सकता है

कोई बैंक आपसे कितना प्रोसेसिंग फीस ले रहा है यह भी जानना जरूरी है 

आपको यह ध्यान रखने की भी जरूरत है कि जितनी रकम आप चाहते हैं उतनी रकम आपको लोन में मिल भी रही है या नहीं

होम लोन लेते वक्त आप यह भी चेक कर लें किया इसमें आपको पास फोरक्लोजर का ऑप्शन है या नहीं