इन 5 किताबों से बिना कोचिंग पास करें CAT 2024 एग्जाम 

एमबीए करने के लिए CAT एग्जाम पास करना होता है. 

 CAT एग्जाम की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स लाखों की फीस देकर कोचिंग करते हैं. 

5 ऐसी किताबें बता रहे हैं, जिसे पढ़कर बिना कोचिंग CAT पास किया जा सकता है. 

मैथ्स की तैयारी के लिए NCERT की किताबें सबसे अच्छी हैं. 

क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड के लिए अरुण शर्मा की किताब How to prepare For Quantitative Aptitude पढ़ें. 

डेटा इंटरप्रिटेशन के लिए निशित कुमार सिन्हा की बुक Logical Reasoning and Data Interpretation अच्छी मानी जाती है. 

वर्बल एबिलिटी की तैयारी के लिए मीनाक्षी उपाध्याय की किताब Verbal Ability पढ़नी चाहिए. 

जनरल नॉलेज की तैयारी मनोहर पांडेय की बुक जनरल नॉलेज 2024 से की जा सकती है. 

CAT 2024 परीक्षा के लिए  रजिस्ट्रेशन 13 सितंबर तक किया जा सकता है. 

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें