रक्षाबंधन में घूमें पलामू की ये जगहें

डाल्टनगंज के स्टेशन रोड में गांधी उद्यान स्थित है.

इस पार्क में स्केटिंग ट्रैक है, जहां बच्चे स्केटिंग का आनंद ले सकते हैं.

पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज से 5 किलोमीटर दूर भड़गांवा पंचायत का रानी ताल डैम काफी मशहूर है.

यह डैम दो पहाड़ों से घिरा है जो 10 एकड़ में फैला है.

पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज से 2 किलोमीटर की दूर रांची रोड में चियांकी पार्क बहुत सुंदर है.

पार्क में बच्चो के लिए झूले साथ हीं ओपन जिम भी है.

जिला मुख्यालय डाल्टनगंज का लाइफ लाइन कहा जाने वाला कोयल नदी के तट को बेहद खूबसूरती से सजाया गया है.

हरिद्वार और वाराणसी में विशेष गंगा आरती की तरह यहां आरती के लिए 30 मीटर का चबूतरा बनाया गया है.

पलामू जिला मुख्यालय डाल्टनगंज शहर के थाना समीप अंबेडकर पार्क स्थित है.

इस पार्क में रात में रंग बिरंगे बिजली से वाटर फाउंटेन देखने योग्य होता है.