चित्रकूट जाएं तो इन 5 धार्मिक स्थलों पर जरूर जाएं
चित्रकूट से 50 किलोमीटर दूर मारकुंडी क्षेत्र में मारकंडे आश्रम मंदिर है.
इस आश्रम में दूर-दूर से भक्त आते हैं और पूजा अर्चना करते हैं.
चित्रकूट से 40 किलोमीटर दूर मानिकपुर पाठा क्षेत्र है.
जहां जंगलों में प्राचीन कालीन आनंदी माता मंदिर स्थित है.
चित्रकूट का अमरावती आश्रम मानिकपुर पाठा क्षेत्र से 20 किलोमीटर दूर है.
यह आश्रम राजा अमरीश की तपोस्थली है.
पुष्करणी सरोवर चित्रकूट से 40 किलोमीटर दूर है.
जो टिकरिया गांव के बीचो-बीच स्थित है.
महर्षि वाल्मीकि की तपोस्थली लालापुर चित्रकूट से 20 किलोमीटर दूर है.
यहां पर चंदेलकालीन आशांबरा देवी का मंदिर भी है.
इस दिन लग रहा चंद्र ग्रहण, ज्योतिषी से जानें सब
इस दिन लग रहा चंद्र ग्रहण, ज्योतिषी से जानें सब