Yamini Singh
जैसलमेर में हर साल देश दुनिया से लाखों लोग घूमने के लिए आते हैं. जिसे 'गोल्डन सिटी' के नाम से भी जाना जाता है.
वास्तुकला, ऐतिहासिक किलों और सुनहरी रेत के कारण यह शहर लोगों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र है.
अगर आप भी जैसलमेर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो इन टॉप 6 जगहों को अपनी लीस्ट में शामिल करना न भूलें.
जैसलमेर किला : जैसलमेर का किला, जिसे सोनार किला या स्वर्ण किला भी कहा जाता है. यह किला 12वीं शताब्दी में राजा रावल जैसल द्वारा बनवाया गया था.
सैम सैंड ड्यून्स : थार रेगिस्तान में स्थित सैम सैंड ड्यून्स पर आप ऊंट सफारी, जीप सफारी और लोकल म्यूजिक का मजा ले सकते हैं.
पटवों की हवेली : ये जैसलमेर की सबसे प्रसिद्ध हवेली है. जिसे 19वीं शताब्दी में गुमानचंद पटवा ने बनवाया था.
गडीसर झील : ये झील को राजा गडसी सिंह ने बनवाया था. यहां नौका विहार का मजा लेते हुए आप सुंदर मंदिरों और महलों का नजारा ले सकते हैं.
जैन मंदिर : ये मंदिर जैसलमेर किले के अंदर बनी हुई है. जिसे 12वीं से 15वीं शताब्दी में बनवाया गया था.
कुलधरा गांव : ये गांव अपनी रहस्यमय कहानियों के लिए प्रसिद्ध है. कहा जाता है कि ये गांव 19वीं शताब्दी में अचानक खाली हो गया था.