इस पावर कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी
Moneycontrol News March 11, 2024
एनर्जी और पावर सेक्टर की कंपनी टोरंट पावर के शेयर ने 11 मार्च को 12% से ज्यादा का उछाल दर्ज किया
कंपनी को महाराष्ट्र में 1540 करोड़ रुपये का 306 मेगावाट का सोलर प्रोजेक्ट हासिल हुआ
इसके चलते शेयर में जमकर खरीद होने लगी और कीमत ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है
Torrent Power
के शेयरों में पिछले बंद भाव से 12.66% की बढ़ोतरी देखी गई और यह 1288.45 रुपये ऊंचाई पर पहुंच गया
Torrent Power का मार्केट कैप 57000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले एक साल में शेयर ने 115% से ज्यादा की तेजी देखी है
Torrent Power कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों 6 महीने में 59 प्रतिशत का रिटर्न दिया है
कंपनी को मुख्यमंत्री योजना 2.0 स्कीम के तहत 306 मेगावाट
सोलर पावर सप्लाई
करने के लिए ऑर्डर हासिल हुआ है
Grid Connected Solar PV Projects
नासिक जिले
में 48 जगहों पर लगाए जाएंगे
कॉन्ट्रैक्ट, प्रोजेक्ट की कमीशनिंग से शुरू होकर अगले 25 वर्षों के लिए है. प्रोजेक्ट की लागत 1540 करोड़ रुपये है