दिल्ली के एकदम बगल में हैं ये टॉप टूरिस्ट प्लेस, वीकेंड पर बनाएं प्लान

घूमने वाली जगहों में सबसे पहले मानेसर का नाम आता है.

यहअपने ग्रामीण जीवन, शांति और मनहोहक दृश्यों के लिए जाना जाता है. 

भरतपुर क्षेत्र को राजस्थान के पूर्वी प्रवेश द्वार के रूप में जाना जाता है. 

भरतपुर का केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान दुनियाभर में मशहूर है. 

यह यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल है.

मथुरा को भगवान श्रीकृष्ण की भूमि कहा जाता है. 

यहां बांके बिहारी और प्रेम मंदिर बेहद खास हैं. 

हरियाणा का सोहना लोगों के सैर सपाटे के लिए मशहूर है. 

यहां सुपर वीकेंड पर दमदमा झील या फिर सोहना झील जा सकते हैं.

राजस्‍थान का अलवर शहर भी दिल्ली के बहुत करीब है.