नैनीताल से कम नहीं बिहार की ये जगह...
गिद्धेश्वर वन्य क्षेत्र में कई रमणीक स्थान हैं, जहां आप घूमने जा सकते हैं.
यहां पेड़-पौधों के साथ-साथ कई झरने भी हैं.
गिद्धेश्वर जंगल का झरना सूखा होने के बावजूद भी काफी रमणीक है.
झरना के पास का खूबसूरत नजारा लोगों के बीच व्यू प्वाइंट के रूप में फेमस है.
यह जगह इतनी ऊंचाई पर है कि यहां से पूरे जंगल का नजारा दिखता है.
जमुई से खैरा और सिकंदरा दोनों तरफ से यहां पहुंचा जा सकता है.
यह जगह भगवान महावीर के जन्मस्थान मंदिर से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
यहां केवल मंजिल ही नहीं बल्कि रास्ते के नजारे भी मनमोहक हैं.
जंगल के बीच घुमावदार सड़कें, प्रकृति का अद्भुत नजारा आपके सफर को यादगार बना देगा.
OMG! 40 की चाची और 20 के भतीजे का इश्क, जानें मामला
OMG! 40 की चाची और 20 के भतीजे का इश्क, जानें मामला