स्पेन और ग्रीस घूमने वाले मान लें क्लाइमेट एक्सपर्ट की ये सलाह
इन दिनों यूरोप के कुछ हिस्से खतरनाक रूप से उच्च तापमान की चपेट में हैं.
ये गर्मी सेर्बेरस हीटवेव के कारण यूरोपीय देशों में कहर बरपा रही है.
ऐसे में स्पेन और ग्रीस घूमने वाले थोड़ा सतर्क हो जाएं.
क्लाइमेट एक्सपर्ट के मुताबिक, ये गर्मी आपको झुलसा सकती है.
हीटवेव से बचने के लिए गर्मी के ठीक पहले या बाद में यात्रा करनी चाहिए.
बच्चों और बुजुर्गों को यात्रा पर ले जाने से परहेज करें.
स्थानीय अधिकारियों की सलाह का हमेशा पालन करते रहें.
सही मौसम के अनुसार ही यात्रा करनी चाहिए.
हालांकि, हीटवेव का यूरोपीय क्षेत्रों की बुकिंग पर कोई असर नहीं पड़ रहा है.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें