by Roopali Sharma | OCT 07, 2024
Stock Market में अच्छी कंपनियों लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न देने में सफल रही है
Transformers and Rectifiers ने भी लॉन्ग टर्म में शानदार रिटर्न दिया है. एक वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव महज 6.50 रुपये के लेवल पर था
लेकिन आज 670 रुपये से अधिक है. महज 4 साल में ही इस Company Shares की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है
9 अप्रैल 2020 कोCompany Shares का भाव 6.50 रुपये था. 5 अक्टूबर को कंपनी के शेयरों का भाव 671 रुपये के लेवल पर बंद हुआ
हाल ही में Heavy Electrical Equipment बनाने वाली कंपनी Transformers & Rectifiers India को पावर ग्रिड कॉरपोरेशन से 565 करोड़ रुपये का ठेका मिला है
Transformers & Rectifiers India का मार्केट कैप 10,000 करोड़ रुपये है. कंपनी का 52 वीक हाई 845.70 रुपये और 52 वीक लो 142.10 रुपये है
अगर इस स्टॉक के इतिहास पर नजर डालें तो 4 सालों में 7107 फीसदी का Bumper Return दिया है
कंपनी मई के महीने मेंEx-Dividend Stock के तौर पर ट्रेड की थी. तब निवेशकों को एक शेयर पर 0.20 रुपये का डिविडेंड मिला था
पिछले एक साल की बात करें तो इस दौरान Company Shares का भाव 300 प्रतिशत चढ़ चुका है. बता दें, निवेशकों के लिए पिछला एक महीना अच्छा नहीं रहा है
अगर किसी निवेशक ने 4 साल पहले इस स्टॉक में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा तो उसका Return अब तक 1.04 करोड़ रुपये हो गया है