दिल्ली से ट्रेन में बैठो, उतरो दुबई या लंदन, ये है प्लान

ट्रेन से दूर देशों की यात्रा वह ख्वाब है, जो कुछ वर्षों में हकीकत बन सकता है.

भारत - मध्य पूर्व - यूरोप इकोनॉमिक कॉरिडोर से यह मुमकिन होगा.

इसका मकसद भारत, मध्य पूर्व और यूरोप को रेल एवं पोर्ट नेटवर्क से जोड़ना है.

भारत और सऊदी अरब सहित कुल 8 देश मिलकर इस कॉरिडोर को बनाएंगे.

परियोजना के तहत मध्य पूर्व में स्थित देशों को एक रेल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा.

इसमें भारत को एक शिपिंग रूट के माध्यम से जोड़ा जाएगा.

वहीं, इसके बाद इस नेटवर्क को यूरोप से जोड़ा जाएगा.

इस कॉरिडोर के बनने के बाद व्यापार आसान हो जाएगा.

इसका निर्माण कब शुरू होगा, यह तय नहीं है.