1 हाथ से भी हिलाई जा सकती है ये 132 टन की चट्टान, कमजोर आदमी भी कर सकता है चमत्कार!

Tilted Brush Stroke

उत्तर पूर्वी फ्रांस के ह्युएल गोट जंगल में ग्रेनाइट से बनी एक बेहद फेमस चट्टान है.

Tilted Brush Stroke

इसका नाम ट्रेंबलिंग स्टोन है.

Tilted Brush Stroke

यूं तो ये चट्टान किसी भी इंसान के वजन से सैकड़ों गुना ज्यादा भारी है.

Tilted Brush Stroke

मगर एक कमजोर सा दिखने वाला आदमी भी इसे हिला सकता है.

शर्त बस इतनी है कि इसे सही जगह से हिलाया जाए.

Tilted Brush Stroke

लोगन स्टोन के नाम से भी फेमस इस चट्टान का वजन 132 टन है.

Tilted Brush Stroke

ये चट्टान, एक सपाट पत्थर पर इस तरह से टिकी हुई है कि इसका एक कोना स्थिर नहीं है.

Tilted Brush Stroke

इसलिए उस एक कोने को छूने से पत्थर उपर नीचे झूलने लगता है.

इस पत्थर के ही कारण फ्रांस की ये जगह फेमस टूरिस्ट स्पॉट बन चुकी है.