आदिवासियों में बीवी को बुलाते है इस अनोखे नाम से...

वैसे तो हिंदू धर्म पत्नी को बीवी या अर्धांगिनी के नाम से बुलाते हैं. 

वहीं कुछ लोग पत्नी को नाम से बुलाते हैं. 

लेकिन क्या आपको पता है आदिवासी में पत्नी को किस नाम से पुकारते हैं? 

हम आपको बताएंगे की आदिवासियों में अनोखे नाम से बहु-बेटियों को पुकारा जाता है. 

इन नामों को सुन आप हैरान हो जाएंगे और आपको हसी आने लगेगी. 

रांची के गोस्नर कॉलेज के नागपुरी प्रोफेसर नेकलेस मिंज ने इस पर जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि आदिवासी समुदाय में दामाद को जवनखधिष कहा जाता है. 

वही बीवी को खई और औरत को मुक्का के नाम से बुलाते हैं. 

यहीं नहीं आदिवासियों में बहु को खेड़ो व मां को ऐंगते के नाम से बुलाते है.