आदिवासीयों की अनोखी पूजा...सिंगबोंगा हैं इनके भगवान 

हिंदू धर्म में लोग सूर्य भगवान की आराधना करते हैं.

वहीं झारखंड में कई आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं. 

जिसमें संथाल व मुंडा प्रमुख जनजातीय शामिल है. 

यह सभी सूर्य भगवान की उपासना करते हैं.

इस समुदाय में सूर्य भगवान को सिंगबोंगा कहा जाता है. 

रांची गोसनेर कॉलेज के प्रोफेसर मिंज ने इस पर जानकारी दी है. 

उन्होने बताया यहां 3 या 5 साल में एक बार सूर्य भगवान की पूजा होती है. 

जिसे सिंगबोंगा पूजा या सूरजजाहि पूजा भी कहते हैं. 

इसके लिए निर्धारित महीना माघ व वैशाख है.