बारिश के लिए गधे की सवारी- ये कैसा टोटका!

गांव या शहर में बारिश ज्यादा हो तो मुसीबत, लेकिन कम हो तो और परेशानी होती है.

गांवों में तो कम बारिश से किसान बेचैन हो जाते हैं, उन्हें फसल की चिंता होने लगती है.

यही वजह है कि बारिश के लिए टोटके आजमाए जाते हैं. इंदौर के महू में कुछ ऐसा ही दिखा.

महू के जामली गांव के लोगों ने इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए अनोखा टोटका आजमाया.

ग्रामीणों ने गांव के मुखिया को गधे की सवारी कराई, ताकि देवता प्रसन्न हों और बारिश हो.

जामली के लोगों ने गांव पटेल यानी मुखिया को गधे पर बिठाया और मुक्तिधाम तक ले गए.

इसके बाद गांव के लोगों ने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर अच्छी बारिश की प्रार्थना की.

ग्रामीणों ने कहा कि मान्यता है कि देवताओं के राजा इंद्र के नाराज होने से बारिश नहीं होती है.

ग्रामीणों के मुताबिक बरसों से उनके गांव में यह टोटका आजमाया जा रहा है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें