Trident Techlabs की धमाकेदार एंट्री, खुल गया IPO

Trident Techlabs की धमाकेदार एंट्री, खुल गया IPO

Trident Techlabs के शेयरों ने शुक्रवार 28 दिसंबर को धमाकेदार तरीके से स्टॉक मार्केट में एंट्री की

कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से करीब 180% प्रीमियम पर लिस्ट हुए है. यह IPO NSE SME पर 98.15 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ

पिछले हफ्ते खुले इस IPO को निवेशकों ने 502.64 गुना अधिक सब्सक्राइब किया था

Trident Techlab ने SME रुट के जरिए अपना IPO लाया था और इसके शेयर NSE SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं

कंपनी का IPO 21 से 26 दिसंबर के बीच बोली के लिए खुला था

कंपनी ने IPO के जरिए कुल 45,80,000 शेयरों को बिक्री के लिए रखा था, जिसके बदल में उसे 2,30,21,00,000 शेयरों के लिए बोलियां मिली थी

Trident Techlabs ने रिटेल निवेशकों के लिए 15,48,000 शेयरों को बोली के लिए रखा था, जिसके बदले में उसे 1,63,99,96,000 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं

NII के लिए आरक्षित हिस्से को 800 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन मिला

Trident Techlabs ने साल 2000 में अपने कारोबार की शुरुआत की थी

यह एयरोस्पेस, डिफेंस, ऑटोमोटिव, टेलीकम्युनिकेशंस, सेमीकंडक्टर और पावर डिस्ट्रीब्यूशन इंडस्ट्रीज को टेक सॉल्यूशंस Provide कराती है

यह कंपनी मुख्य रूप से दो क्षेत्र में काम करती है. पहला इंजीनियरिंग सॉल्यूश, जिसमें यह इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन आदि को लेकर कंसल्टिंग और टेक्निकल सॉल्यूशं Provide कराती है

वहीं दूसरा पावर सिस्टम सॉल्यूशंस है, जिसमें यह इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौतियों और स्मार्ट ग्रिड इंटीग्रेशन से जुड़े सॉल्यूशंस देने वाले प्रोडक्ट पावर,  कंपनी को अपनी सेवाएं देती है