नेप्च्यून और यूरेनस का असली रंग आया सामने, जानिए कैसे दिखते हैं

नेप्च्यून और यूरेनस ग्रह को लेकर वैज्ञानिकों ने एक बड़ा खुलासा किया है.

इनका मानना है कि इनके रंग को लेकर जैसा हम सोचते हैं वैसा बिल्कुल नहीं है.

दरअसल, वैज्ञानिकों को पता चला है कि दोनों ग्रह हरे और नीले शेड के हैं.

जबकि, अभी तक नेप्च्यून का रंग गहरा नीला और यूरेनस का हरा बताया गया था.

इस स्टडी का नेतृत्व ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर पैट्रिक इरविन ने किया है.

इनका मानना है कि पिछली तस्वीरों को डार्क किया गया था.

क्योंकि, बिना डार्क किए इन दोनों ग्रहों के वायुमंडल को जानना मुश्किल हो गया था.

इस वजह से ग्रहों के असली रंग की जानकारी मिल पाना मुश्किल था.

बता दें कि पृथ्वी और मंगल की तरह नेप्च्यून-यूरेनस भी आकार और संरचना में समान हैं.