क्या है सांप की याद्दाश्त की सच्चाई, क्या वो हो सकते हैं इच्छाधारी?
सांपों के बारे में कहा जाता है कि वे अपने साथी की मौत का बदला लेते हैं.
वैज्ञानिकों का साफ कहना है कि सांपों में उसमें याद्दाश्त नहीं होती है.
वैज्ञानिक कहते हैं कि सांप बदला लेने वाले जानवरों में से नहीं है.
कहानियों के उलट सांप जीवन भर खुद एक ही जोड़े में नहीं रहते हैं.
मादा सांप भी एक से अधिक नरों से मिलाप करती है.
सांप आक्रामक तभी होते हैं जब उन्हें किसी तरह का खतरा महसूस होता है.
खतरा महसस होने पर समाने इंसान भी हो तो हमला कर देते हैं.
इसी लिए जानकार लोग सांप के सामने आते ही उसे निकल जाने देते हैं.
वहीं सांप के इच्छाधारी होने की धारणा को भी वैज्ञानिक सिरे से नकार देते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें