लिपस्टिक आपके मेकअप को एक खूबसूरत रंग और लुक दे देती है.
लिपस्टिक से पहले लिप्स को मॉइश्चराइज जरूर करें.
लिपस्टिक से पहले हमेशा लिप पर कंसीलर जरूर लगाएं.
लिप लाइनर का प्रयोग जरूर करें, जिससे एक बढ़िया फिनिश आएगा.
लिपस्टिक पर टिशू पेपर रख लूज पाउंडर लगाएं, नॉन-ट्रांसफरेबल बन जाएगी.
बाहर गहरा रंग और अंदर 1 शेड लाइट लगाकर ऑम्ब्रे इफेक्ट दें.
रिमूवर से नहीं, नारियल तेल से हटाएं लिपस्टिक, होठ मुलायम रहेंगे.
होठ बड़े दिखाने हैं तो क्यूबिक बोन पर आउटर एरिया में लिपकलर लगाएं.
पतले होठों को बड़ा दिखाने के लिए , ग्लॉस जरूर लगाएं.