पाकिस्तान के 'साथी' ने अब दिया भारत का साथ

तुर्की जम्मू-कश्मीर के मसले पर अक्सर पाकिस्तान का साथ देता है.

लेकिन इस बार अंतरराष्ट्रीय मंच के लिए तुर्की ने भारत का साथ दिया है.

UNSC के लिए तुर्की ने भारत की सदस्यता की वकालत की है.

राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि अगर भारत जैसा देश UNSC का स्थायी सदस्य बनता है तो उनके देश को 'गर्व' होगा.

एर्दोगन ने कहा 'हमें गर्व होगा अगर भारत जैसा देश UNSC का स्थायी सदस्य बन जाए.'

तुर्की का भारत का समर्थन करना इसलिए भी अहम है, क्योंकि तुर्की अक्सर पाकिस्तान का साथ देता रहा है.

कश्मीर जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान का साथ देने वाले एर्दोगन के मुंह से ये बातें सुनकर लोग काफी हैरान हैं.

तुर्की ने हमेशा से ही कश्मीर मसले पर पाकिस्तान का ही साथ दिया है.

तुर्की का यह बयान PM मोदी के संयुक्त राष्ट्र में सुधार की वकालत के बयान के बाद आया है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें