कई महीनों तक खराब नहीं होते यहां के कचौरी-समोसे

भीलवाड़ा में ढाई इंच की कचौरी समोसा लोगों को बहुत पसंद आ रहे हैं.

यह कचौरी समोसे कई महीनों तक खराब नहीं होते.

इसकी डिमांड देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है.

शहर के मथुरा लाल नमकीन दुकान में ये तैयार किया जाता है.

इसमें घर में तैयार किए गए सूखे मसाले डाले जाते हैं. 

ये गर्मी के मौसम में 3 महीने तक खराब नहीं होते हैं: सुनील ओझा.

वहीं सर्दी के पूरे सीजन तक ये खराब नहीं होती. 

रामेश्वरम से लेकर कन्याकुमारी तक लोग इसे पैक करके ले जाते हैं. 

इसकी कीमत 320 रुपये किलो है.