दो इंजीनियर भाइयों ने तैयार किया 8 प्रकार का राजस्थानी चूरमा-बाटी 

जयपुर अपने स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए दुनियाभर में फेमस है.

दाल बाटी चूरमा एक ऐसा की राजस्थानी फेमस व्यंजन है.   

जयपुर के वैशाली नगर इलाके के चित्रकूट इलाके में चूरमावालाज रेस्तरां हैं. 

इस रेस्टोरेंट की शुरुआत दो आईटी एक्सपर्ट और इंजीनियर भाईयों ने की हैं.

यहां चूरमा बाटी के अलग-अलग फ्लेवर उपलब्ध है.  

जिनमें 8 प्रकार की बाटी और 8 प्रकार के चूरमे है.  

साथ ही दाल, चटनी, टपोरे, गट्टे की सब्जी और आलू प्याज की सब्जी भी है. 

यहां चूरमा की किमत 1600 रूपये किलों तक की हैं.

यहां एक सामान्य चूरमा बाटी की थाली की किमत 450 रूपए है.