भारतीय गाड़ियों में क्यों होते हैं अलग-अलग रंग के नंबर प्लेट?

भारत में जितनी भी गाड़ियां चलती हैं, उनपर नंबर प्लेट लगे होते हैं.

शेर काफी सामाजिक होते हैं और झुंड में ही रहते हैं

ये नंबर प्लेट अलग-अलग रंग के होते हैं जिनके मायने भी अलग होते हैं.

सफेद नंबर प्लेट प्राइवेट कामों के लिए इस्तेमाल होने वाली गाड़ियों के लिए होती है.

लाल रंग की नंबर प्लेट और राष्ट्रीय चिह्न- ये भारत के राष्ट्रपति की है, या फिर राज्य के गवर्नर की.

नीली नंबर प्लेट- ये फॉरेन डिप्लोमैट्स के लिए होती है. इसपर DC, CC, UN लिखा होता है.

काली नंबर प्लेट- ये उन कर्मिशयल गाड़ियों के लिए हैं, जिसे आम लोग रेंट पर लेकर सेल्फ ड्राइव करते हैं.

एरो वाले नंबर प्लेट- ऐसी नंबर प्लेट वाली गाड़ियां मिलिट्री वाहन होते हैं जिन्हें रक्षा मंत्रालय के लिए रखा जाता है.

हरी नंबर प्लेट- जिन गाड़ियों से कार्बन एमिशन नहीं होता है, उनके लिए ये प्लेट होती है.

लाल नंबर प्लेट- ये नई गाड़ियों के टेंपररी रजिस्ट्रेशन के लिए हैं. पर्मानेंट रजिस्ट्रेशन जारी होने पर ये हट जाती है.

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें