वैज्ञानिकों ने खोजा एक और क्रूर डायनासोर, जो करोड़ों साल पहले न्यू मैक्सिको में थे घूमते 

डायनासोर का राजा कहे जाने वाले टी रेक्स की एक नई प्रजाति मिली है.

जीवाश्म वैज्ञानिकों ने इस प्रजाति को मेक्सिको से खोजा है.

इसकी पहचान बाथ विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है.

वैज्ञानिकों के मुताबिक, इसे टायरानोसोरस मैक्रेएंसिस के नाम से जाना जाता है.

ये नई प्रजाति टी. रेक्स से कई मिलियन वर्ष पहले पृथ्वी पर घूमती थी.

साथ ही इसकी खोपड़ी की संरचना भी टी रेक्स से अलग है.

इसमें उथला और अधिक घुमावदार निचला जबड़ा और आंखों के ऊपर कम हॉर्नेट शामिल है.

इस आधार पर वैज्ञानिकों को पता चला कि ये टी रेक्स की अलग प्रजाति है.

बता दें कि ये स्टडी साइंटिफिक रिपोर्ट्स जर्नल में प्रकाशित हुई है.