खूबसूरत वादियों के बीच बसा है ये टूरिस्ट स्पॉट
राजस्थान का उदयपुर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
शिवालिका डैम अरावली की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बना है.
यहां का झरना लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
यह डैम उदयपुर से करीब 25 किलोमिटर दूर स्थित है.
दोनों तरफ हरी-भरी अरावली की पहाड़ी आपको नजर आएगी.
यह डैम फोटो शूट के लिए काफी पसंद किया जाता है.
यहां प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आप आपने यादगार पलों को संजो सकते हैं.
शिवालिका डैम लोगों के लिए पिकनिक स्पॉट बन गया है.
यहां सिर्फ उदयपुर के लोग नहीं बल्कि टूरिस्ट भी काफी संख्या में आते हैं.
दिल्ली में है एशिया के टॅाप 5 बाजार