चीन के आसमान में दिखा UFO, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया उसका 'हुलिया' 

चीन में UFO देखे जाने की खबर ने पूरे सोशल मीडिया पर हल्ला मचा दिया है.

लोगों ने दावा किया है कि बीजिंग के आसमान पर एक UFO देखा गया है.

हजारों लोगों ने UFO का वीडियो चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है.

ज्यादातर लोगों का कहना है कि उनके शहर के आसमान में एक चमकती हुई वस्तु देखी गई.

दावा है कि ये बिना किसी आवाज के पश्चिम से पूर्व की ओर जा रही थी.

इसके अलावा कई लोगों ने इसे 'प्रकाश की धुंधली गेंद' के रूप में बताया है.

हालांकि, कई वैज्ञानिक इसे UFO मानने से इंकार कर रहे हैं.

उनका मानना है कि ये चमकती वस्तु स्पेसएक्स रॉकेट द्वारा छोड़ा गया अतिरिक्त ईंधन हो सकता है.

क्योंकि, साल 2022 में न्यूजीलैंड में रॉकेट क्लाउड की वजह से ऐसी चमकदार वस्तु देखी गई थी.