NET और SET में क्या
होता है अंतर?
NET और SET की परीक्षा हर साल होती है.
इसके जरिए
असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता प्राप्त की
जाती है.
NET की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है.
वहीं SET की परीक्षा
राज्य स्तर पर होती है.
NET, SET परीक्षाएं
लगभग समान
उद्देश्यों के लिए
होती है.
यह परीक्षाएं अलग-अलग संस्थाओं द्वारा आयोजित की जाती हैं.
NET की परीक्षा साल
में दो बार होती है.
SET की परीक्षा आम
तौर पर साल में एक
बार होती है.
दोनों के जरिए
असिस्टेंट प्रोफेसर
बनते हैं.
क्लिक
और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें