यहां महाअष्टमी पर लगता है मदिरा का भोग,  वजह कर देगी हैरान... 

अक्सर लोग भगवान को मिठाई या भोजन का भोग लगाते हैं. 

लेकिन उज्जैन में एक ऐसा मंदिर है जहां मदिरा का भोग लगता है.  

मान्यता है कि देवी महालाया मंदिरों में माता को मदिरा का भोग लगता है. 

महाअस्टमी पर माता महामाया और देवी महालायाको की नगर पूजा की जाती है. 

चौबीस खंभा माता मंदिर से नगर पूजा की शुरुआत होगी. 

जो गढ़कालिका स्थित हांडी फोड़ भैरव मंदिर पर संपन्न होगी. 

मान्यता है कि बीमारी या संकट को दूर करने के लिए मदिरा का भोग लगता है. 

यह परंपरा राजा विक्रमादित्य के समय से ही चली आ रही है.  

इस बार कलेक्टर कुमार पुरुसोतम ने यह परमपरा निभाई.