दुनिया भर में फेमस है उज्जैन महाकाल की भस्म और श्रृंगार आरती

धार्मिक नगरी उज्जैन देशभर में बहुत  प्रसिद्ध है

यहां पर 12 ज्योर्तिलिंगों में से एक महाकाल मंदिर स्थित है.

महाकाल की दिन में 6 बार आरती होती हैं, जिसमें भस्‍म आरती बेहद खास है.

भक्तों को आरती दर्शन के लिए आवेदन देकर बुकिंग करानी पड़ती है.

कथा के अनुसार उज्जैन में दूषण नाम के राक्षस ने तबाही मचा रखी थी.

 तब वहां के लोगों ने भगवान शिव से राक्षस के प्रकोप को दूर करने के लिए प्रार्थना की.

महादेव ने दूषण का वध किया फिर लोगों की अपील पर उज्जैन में ही बस गए.

मान्यता है कि भगवान शिव ने दूषण की भस्म से अपना श्रृंगार किया था.

आज भी महादेव का भस्म से श्रृंगार किया जाता है, भस्म आरती सुबह 4 बजे होती है.