गजब! बिहार में 30 फरवरी को पैदा हुआ बच्चा
बिहार का शिक्षा विभाग अक्सर चर्चा में रहता है.
मामला जमुई जिले के चकाई प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय वाजपेईडीह का है.
शिक्षा विभाग ने एक दस्तावेज में छात्र की जन्मतिथि 30 फरवरी दर्ज कर दी.
असनघटिया मोहनपुर के निवासी अमन कुमार का ट्रांसफर सर्टिफिकेट विद्यालय प्रधान के द्वारा बनाया गया.
गौरतलब है कि फरवरी माह में 28 या 29 दिन होते हैं.
इसके बाद अब छात्र के सामने कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो गई है.
टीसी बनाने के लिए एक ऐसी तारीख चुनी है, जो कैलेंडर में भी नहीं पाया जाता है.
इस बच्चे के ट्रांसफर सर्टिफिकेट पर उसकी जन्मतिथि की तारीख 30 फरवरी अंकित की गई है.
गलत तारीख अंकित होने के कारण अमन कुमार का 9वीं कक्षा में एडमिशन नहीं हो रहा है.
बारिश में हो जाएं सावधान! वर्ना..