क्या सच में घरेलू टोटकों से उतरती है नजर?

Yamini Singh

Burst

अकसर जब हमारी तबीयत खराब हो जाती है या कोई अनहोनी होने से बचते हैं तो हमारे बड़े सबसे पहले हमारी नजर उतारते है.

बड़े-बूढ़ों का कहना होता है कि इससे हमारे साथ जो भी अनहोनी होने वाली है वो टल जाती है. लेकिन ये किस हद तक सच है चलिए जानते हैं.

वैसे तो नजर उतारने के लिए घरेलू टोटकों की प्रभावशीलता पर वैज्ञानिक रूप से कोई प्रमाण नहीं है, लेकिन ये टोटके अकसर मनोवैज्ञानिक और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण होते हैं.

नजर की अवधारणा का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है. लेकिन ये लोगों को मानसिक शांति और सुरक्षा की भावना प्रदान कर सकते हैं. इसलिए लोग इसे सच मानते हैं.

विज्ञान के नजरिये से नजर उतारने जैसा कुछ भी नहीं होता लेकिन हमारे पूर्वजों का कहना है कि टोटके हमारी समस्याओं को दूर करने में मदद करते हैं.

 टोटकों का कोई वैज्ञानिक प्रमाण तो नहीं है लेकिन कई रिसर्च में पाया गया है कि इनसे लोगों में आत्मविश्वास बढ़ता है.

पीढ़ियों से चले आ रहे कुछ खास टोटके जो हर कोई खास कर के व्यापारी करता है वो है कार्य स्थल के बाहर नींबू मिर्च लटकाना. ऐसा कहते हैं कि ये उपाय काम धंधे को बुरी नजर से बचाने के लिए किया जाता है.

गंगाजल का छिड़काव या लोबान से पूरे घर में धुआं करना ऐसा कहा जाता है कि ये टोटका करना से घर में आने वाली बुरी नजर दूर हो जाती है.

घर में अगर बच्चे बहुत रो रहे हैं तो दो लाल सूखी मिर्च लें, थोड़ा सा सेंधा नमक, सरसों के बीज लेकर बच्चे के ऊपर से नीचे तक घुमाने के बाद जलाने से कहा जाता है कि बुरी नजर उतर जाती है.  

और स्टोरीज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें