बजट में PPF को ले के हो सकते है ऐलान

बजट में PPF को ले के हो सकते है ऐलान

बीते सालों में सरकार ने इनकम टैक्स और सेविंग को लेकर बजट में कई ऐलान किये हैं

 इस बार आम नौकरीपेशा और टैक्सपेयर्स बजट से बड़ी उम्मीदें लगाकर बैठा है

 1 फरवरी 2024 का बजट मोदी सरकार का आखिरी बजट होगा क्योंकि उसके बाद साल 2024 में लोकसभा के चुनाव होने हैं

ऐसे में माना जा रहा है कि आम जनता खासकर नौकरीपेशा टैक्सपेयर्स के लिए सरकार कई ऐलान कर सकती है

यूनियन बजट 2024 में सरकार PPF के निवेश पर राहत दे सकती है

ऐसे में Salary Clause और मध्यम वर्ग के लिए सरकार ऐलान कर सकती है. मिडिल क्साल को उम्मीद है कि सरकार बजट में PPF को लेकर कुछ राहत दे सकती है

PPF को लेकर ये मांगे सरकार से पिछले साल भी रखी गई थी. इस साल भी ये मांग मिडिल क्लास सेविंग बढ़ाने के लिए कर रहा है

मिडिल क्साल PPF की सालाना लिमिट को डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपये करने की सिफारिश कर रहा है

अगर सरकार बजट में PPF की लिमिट बढ़ाने की घोषणा करती है तो इससे नौकरीपेशा लोगों को निवेश का मौका अधिक मिलेगा

वह ज्यादा सेविंग करने के लिए प्रेरित होंगे. वह मैच्योरिटी पर पहले से बड़ा फंड भी खड़ा कर पाएंगे

सरकार को भेजे गए सुझावों में PPF में निवेश की लिमिट बढ़ाए जाने की जरूरत है

प्राइवेट सेक्टर से जुड़े नौकरीपेशा लोगों के लिए यह निवेश का सबसे सुरक्षित तरीका है. साथ ही टैक्स बचाने का सही तरीका भी है

PPF पर मिलने वाले ब्याज पर भी टैक्स नहीं लगता है. सरकार अभी PPF पर 7.1 फीसदी का ब्याज देती है

ऐसे में 1 फरवरी 2024 को पेश होने वाला बजट चुनावों से पहले आने वाला बजट है जिसमें सभी वर्ग के लिए घोषणाएं कर सकती है