Budget 2024: प्रेशर कुकर पर उत्पाद शुल्क कब हटा

Budget 2024: प्रेशर कुकर पर उत्पाद शुल्क कब हटा

सरकार ने 1983 के यूनियन बजट (Union Budget) में एक ऐसा फैसला लिया था, जिसकी बहुत चर्चा हुई थी

सरकार ने महिलाओं खासकर गृहणियों को राहत देने के लिए प्रेशर कुकर पर Product शुल्क हटाने का ऐलान किया था

सरकार का मानना था कि ऐसा करने से Fuel Bill में कमी आएगी. साथ ही इससे फूड की न्यूट्रिशनल वैल्यू भी बनी रहेगी

सरकार जरूरत के हिसाब से पहले हर बजट में कुछ चीजों पर टैक्स घटाती थी और कुछ चीजों पर बढ़ाती थी

लेकिन, 2017 में GST की व्यवस्था लागू होने के बाद से चीजों पर टैक्स घटाने या बढ़ाने का प्रस्ताव यूनियन बजट में शामिल नहीं होता है

1978-79 का बजट नोटबंदी को लेकर सरकार की सफाई के लिए याद किया जाता है. दरअसल, बजट पेश होने से एक महीना पहले सरकार ने नोटबंदी का ऐलान किया था

यूनियन बजट में सरकार ने अपने इस फैसले के मकसद के बारे में बताया था. तब नोटबंदी का ऐलान सरकार ने 16 जनवरी, 1978 को किया था

जनता पार्टी की सरकार ने 1,000 रुपये, 5,000 रुपये और 10,000 रुपये के नोट का चलन बंद करने का फैसला किया था

1987-88 का बजट टैक्स से जुड़े एक बड़े फैसले के लिए याद किया जाता है. तब प्रधानमंत्री राजीव गांधी की सरकार ने मिनिमम अल्टरनेट टैक्स लगाने का ऐलान किया था

यह टैक्स ऐसी कंपनियों पर लगाया जाता है जो कई तरह के Exemptions का दावा करने की वजह से कोई टैक्स नहीं चुकाती हैं

वित्त वर्ष 1988-89 का यूनियन बजट निवेश के एक अहम Instrument की शुरुआत के लिए याद किया जाता है

इसका नाम है किसान विकास पत्र. इसकी शुरुआत ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को सेविंग्स का मौका देने के लिए किया गया था

किसान विकास पत्र में निवेश करने पर टैक्स छूट मिलती है. यह Instrument अब भी है